23 जून से हाजीपुर में लगेगा खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार

हाजीपुर। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा हाजीपुर के कचहरी मैदान में दिनांक 23 जून से 2 जुलाई तक खादी मेला सह मुख्यमंत्री उद्यमी बाजार लगाया जाने वाला है। जिला प्रशासन ने इसके लिए स्थान का आवंटन कर दिया है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि हाजीपुर खादी मेला सह मुख्यमंत्री उद्यमी बाजार में कुल 120 स्टॉल लगाए जाएंगे।

इसमें राज्य के खादी उत्पादकों, ग्रामोद्योग उद्यमियों, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजना के लाभुकों, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगाए जाएंगे। खादी मेला सह उद्यमी बाजार के उद्घाटन के लिए उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ से अनुरोध किया गया है। मेला में प्रतिदिन उद्योग संबंधी योजनाओं तथा बैंकों की योजनाओं के संबंध में सूचनापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही खादी क्विज और खादी संवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Ravi sharma

Learn More →