213 रनों पर सिमटा अफगानिस्तान-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — क्रिकेट विश्व कप का 28 वाँ मुकाबला आज भारत अफगानिस्तान के बीच हुआ ।  मोहम्‍मद शमी के बेहतरीन हैट्रिक विकेट की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया। वर्ल्‍डकप के 28वें मैच में अफगानिस्‍तान को भारत ने बेहद ही रोमांचक मैच में 11 रन से हराया। भारत की जीत में हीरो रहे मोहम्‍मद शामी ने 50वें ओवर में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलायी । टीम इंडिया के लिये मोहम्‍मद शमी ने आखिरी ओवर में चमत्‍कार किया। उन्‍होंने इस ओवर में हैट्रिक सहित तीन विकेट लेकर अफगानिस्‍तान की पारी की 213 रन पर समेट दिया । अफगानिस्‍तान टीम इस मैच में हारी जरूर लेकिन उसने भारत को संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया । इस मैच में भारत को उसकी कमजोरियों की ओर ध्‍यान देने पर मजबूर कर दिया है । पहले बल्‍लेबाजी करते हुये भारतीय टीम ने बुरी तरह से निराश किया। विराट कोहली और केदार जाधव के अर्धशतकों के बावजूद विराट कोहली की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन का साधारण सा स्‍कोर ही बना पायी थी । जवाब में अफगानिस्‍तान टीम ने 49.5 ओवर में 213 रन बनाकर ढेर हो गयी । अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब और मोहम्‍मद नबी ने सर्वाधिक 52 रन बनाकर अफगानिस्‍तान के लिये पुरजोर संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये ।

अफगानिस्‍तान की टीम 49 ओवर और 5 गेंदों में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भारत की ओर से मोहम्‍मद शमी ने 9 ओवर और पांच गेंदों में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाये. वहीं बुमराह, चहल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिये. अफगानिस्‍तान की ओर से मोहम्‍मद नबी ने सबसे अधिक 52 रन बनाये।

Ravi sharma

Learn More →