पटना-पुरातात्विक स्थल कुम्हरार के गेट पर मॉर्निंग वाकरों को 100% मतदान सुनिश्चित करने हेतु 19 मई 2019 को घर से निकल कर, मतदान स्थल पर पहुंचकर, लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि भारतवर्ष के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए,अपना वोट जरूर डालें। यह मतदान हमारा मौलिक अधिकार ही नहीं वरन हमारा कर्तव्य है, हमारी जिम्मेवारी है,बापू, सुभाष,चंद्रशेखर आजाद खुदीराम बोस,भगत सिंह सहित लाखों शहीदों की श्रद्धांजलि भी है।उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए 12 प्रकार के दस्तावेजों यथा – मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस प्रमाण पत्र, बैंक/डाकघर का फोटो सहित खाता,मनरेगा जॉब कार्ड, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज तथा सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज मतदान केंद्र पर प्रयोग करने के लिए बताया। इस हस्ताक्षर अभियान में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता रामेश्वर प्रसाद, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, बलराम कुमार, टीचर्स वाइव्स एंड हसबैंड्स एसोसिएशन के सचिव रूबी कुमारी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-अरुण कुमार