“हे रामेश्वर , श्रीरामजन्मभूमि की रक्षा कर” संकल्प के साथ डोंगरगढ़ में आज से हुआ शतचंडी यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धन मठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र रक्षा संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन ‌धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी – आनन्द वाहिनी छत्तीसगढ़ संगठन के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण पर पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी के संदेश को पूरे राष्ट्र में जन – जन तक पहुंँचाने के उद्देश्य से पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी — आनंदवाहिनी द्वारा शंकराचार्य महाभाग के पावन दिव्य दूरदर्शिता पूर्ण विचारों के अनुरूप धर्म एवं राष्ट्रजागरण अभियान के तहत सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ 08 दिसंबर तक चलनेवाले श्री शतचंडी यज्ञ आराधना महोत्सव का शुभारंभ माँ बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ में यज्ञाचार्य पं० झम्मन शास्त्री के पावन सानिध्य में हुआ। माँ विमलाम्बा देवी की विशेष कृपा के फलस्वरूप सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ हिन्दुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षार्थ श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में केवल श्रीराम मंदिर निर्माण यथाशीघ्र निर्विन्घ्न सम्पन्न हो इस पवित्र भाव के साथ यह दिव्य कार्यक्रम आयोजित है। इस महायज्ञ में पुरी शंकराचार्य के निर्देशानुसार “हे रामेश्वर श्री राम जन्मभूमि की रक्षा कर” इस दिव्य नारों का उद्घोष सामूहिक रूप से किया जा रहा है।

Ravi sharma

Learn More →