हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पुरी शंकराचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर ( भाटापारा) – हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु एवं हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रवास में धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी संगठन द्वारा समस्त सनातनी धर्मावलंबियों एवं सर्वसमाज की सहभागिता से शंकराचार्य जी का 80 वाॅं प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी तिथि कल रविवार को भाटापारा के गुरुकुल स्कूल परिसर में आयोजित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अरविन्द तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर कल प्रातः नौ बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक तथा पूर्वाह्न ग्यारह बजे से मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाराज श्री का दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन सुलभ होगा जिसका सीधा प्रसारण आस्था भजन चैनल पर उपलब्ध हो रहा है। राष्ट्रोत्कर्ष दिवस विभिन्न प्रांतों तथा छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक जिले में रुद्राभिषेक , सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसापाठ , वृक्षारोपण , ध्वजारोहण , सहस्त्रार्चन , सत्संग संगोष्ठी , विभिन्न सेवा प्रकल्पों का कार्यक्रम सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संकल्प के साथ तथा पूज्य शंकराचार्य महाभाग के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के साथ संगठन द्वारा गोवर्धन मठ पुरी ओड़िसा तथा शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित होशियारपुर पंजाब में श्री विम्लाम्बा शक्ति संस्थान तथा वाराणसी में दक्षिणामूर्ति मठ , श्रीहरिहर आश्रम वृंदावन , प्रयागराज में दिव्य शिव गंगा आश्रम , श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर एवं मधुबनी बिहार में मनसा देवी प्रांगण हरिपुर बख्शी टोल में भी आयोजित हो रहा है। पुरी शंकराचार्य जी के द्वारा आगामी वर्षों में भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित करने , हिन्दू द्वीप की अवधारणा के संदेशों से पूरे राष्ट्र में सभी सनातनियों में अद्भुत उत्साह तथा आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे वे अपने अपने क्षेत्रों में प्रवास के दौरान राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में अपनी सहभागिता बढ़ा रहे हैं। धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ संगठन ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सभी सनातनी भक्तवृन्दों से सपरिवार , इष्टजनों सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये उपस्थित होकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने हेतु आह्वान किया है ।

Ravi sharma

Learn More →