स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान करना ही भारतीय नागरिक की पहचान – स्वीप आईकॉन मधुरेन्द्र-पूर्वी चंपारण-..

बनकटवा(पूर्वी चंपारण)-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनाईं जा रहीं लोकतंत्र के छठे चरण का मतदान का महापर्व रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित देश के कई संसदीय क्षेत्रों में पूरे धूमधाम मनाया गया,जहां लोगों ने तपती धूप में भी खड़े होकर अपनी मातृभूमि और एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिये मतदान किया।
बता दे कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए विख्यात सैंड आर्टिस्ट सह निर्वाचन आयोग के स्वीप आईकॉन मधुरेन्द्र ने बेतिया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बनकटवा प्रखंड के बिजबनी दक्षिणी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 139 पर चिलचिलाती धूप में कतारबद्ध होकर अपना मतदान किया.मधुरेन्द्र ने अपनी मातृभूमि के लिए संसद में सही प्रतिनिधि चुनकर भेजने का संदेश दिया। गौरतलब है कि अलग अलग चरणों में अलग अलग जगहों पर उन्होंने अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है.

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →