स्वयं सेविका को मिल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण–पटना

पटना– स्वयं सेवी संस्था ” प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन “के द्वारा बच्चों की बुनियादी भाषाई और गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने व कक्षा एक और दो के बच्चों की कक्षा सापेक्ष दक्षता को सुदृढ़ करने हेतु दिनांक 9/12/22 से परियोजना तीन के अलग-अलग क्षेत्रों में एक सौ तीन स्वयं सेविका का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि संस्था परियोजना दो, तीन, चार एवं पांच के एक सौ आठ स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान व कक्षा सापेक्ष दिलाने में सहयोग कर रही है। इसी संदर्भ में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।यह स्वयं सेविका प्रशिक्षण उपरांत अपने आवंटित स्कूलों में बच्चों के साथ गतिविधि आधारित कक्षा संचालन कर बच्चों क़ी शिक्षा में सहयोग करेंगी ।

प्रशिक्षण में कहानी सुनाने के तरीके, बारहखड़ी व संख्या चार्टवाचन ,अक्षर जोड़कर शब्द बनाना, अनुच्छेद कहानी पढ़ना ,लिखना, स्तर अनुसार गतिविधि,पूर्व संख्या संबोध, तीली बंडल मौखिक और शाब्दिक सवाल साथ ही चार महत्वपूर्ण गणितीय संक्रियाएं जोड़, घटाव, गुणा, भाग पर अभ्यास व प्रस्तुतीकरण कर समझ बनाई जाएगी । प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण की शुरुआत वार्ड 49 की पार्षद सीमा वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित देते हुए की गई । स्वयंसेविका बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रही हैं। प्रशिक्षण को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ,सबिता कुमारी ,सोनी कुमारी ,अंशु सोनालिका ,रश्मि कुमारी एवं संध्या कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।

Ravi sharma

Learn More →