स्वतंत्रता के पूर्व दिवस दौड़ी पूरी राजधानी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — शहीदों की समृति में स्वतंत्रता के पूर्व दिवस आज रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, सांसद सुनील सोनी, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय सहित कमिश्नर रायपुर संभाग जी.आर.चुरेन्द्र, अपर कलेक्टर विनीत नन्दनवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव सिंह और शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी रिमझिम फुहारों के बीच दौड़ लगाया।
जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित यह दौड़ शहीद भगत सिंह चौक से कलेक्टोरेट चौक पहुँची और वहाँ से वापस शहीद भगत सिंह चौक पहुँची। दौड़ समाप्ति के पश्चात राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दौड़ लोगों में आपसी सद्भाव और एकता को प्रदर्शित करता है। देश की आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों की याद दिलाने वाले स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होने वाले सभी बधाई के पात्र है। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी । उनमें से एक सरदार भगत सिंह की स्मृति में इस चौक का नाम रखा गया। देश के इन शहीदों की कुर्बानी सदा अमर रहेगा। उनकी यादों को हमारे दिलों में जिंदा रखेगा। आज हम यह प्रण भी ले कि वृक्षों को अपना मित्र बनायेंगे और एक पेड़ अवश्य लगायेंगे। नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वालों के नाम आयोजित इस दौड़ में बरसते पानी मे शामिल होना इस बात का परिचायक है कि आज भी हमारे दिल में देशभक्ति जिंदा है।

Ravi sharma

Learn More →