सेविकाओं को”नई पहल” के तहत पेड़-पौधा थीम को खेल खेल में सिखाने का मिला प्रशिक्षण-पटना सिटी स्थीत…

पटना सिटी-स्वयंसेवी संस्था प्रथम के द्वारा आंगनबाड़ी सहयोग कार्यक्रम के तहत पटना शहरी क्षेत्र के परियोजना 5 के 168 आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित 3 से 6 वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा की गतिविधियों से अवगत कराने हेतु 168 सेविकाओं को 7 समूहों में अलग-अलग स्थानों क्रमशः गायघाट,मालसलामी,नून का चौराहा,चंद्र महाराज का घर गढ़, मथनी तल,कैमाशिकोह हाजीगंज,कैमाशिकोह सदर गली इत्यादि जगहों पर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 08-05-2019 एवं 09-05-2019 को दिया गया.इस प्रशिक्षण के अंतर्गत सेविकाओं को नई पहल पाठ्यक्रम के अंतर्गत पेड़ पौधा थीम से संबंधित बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तरह-तरह की गतिविधियां बताई गई, जैसे बालगीत,खेल खेल के माध्यम से अंक व अक्षर की पहचान आदि.साथ ही साथ पेड़ पौधा थीम में सन्निहित गतिविधियों का अभ्यास एवं केंद्र में मौजूद पि.एस.ई किट का बच्चों के बीच उपयोग को भी सेविकाओं को बताया गया,ताकि प्रशिक्षण के उपरांत केंद्र पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सर्वांगीण विकास यथा भाषा विकास,शारीरिक,बौद्धिक, सामाजिक एवं सृजनात्मक विकास हेतु गतिविधियों का संचालन कर सके.प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिकाएं अंजली सिन्हा,शुभलक्ष्मी,रेखा शर्मा, बबीता कुमारी भी उपस्थित रही. शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु प्रथम संस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार पांडे एवं प्रशिक्षक के रूप में अंशु सोनालिका,सोनी कुमारी,सविता कुमारी,सुनीता कुमारी,संध्या कुमारी,पायल कुमारी,स्नेहा रानी, चांदनी कुमारी,रानी कुमारी आदि ने योगदान दिया.
रिपोर्ट-अरुण कुमार

Ravi sharma

Learn More →