सुपर 30 हुई बिहार मे टैक्स फ्री,गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है फिल्म-

पटना-अपने पहले ही सप्ताहांत में पचास करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी ऋतिक रोशन की चर्चित फिल्म सुपर 30 को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. सरल भाषा में इसका मतलब ये है कि बिहार की जनता अब सस्ती टिकट दरों पर ये फिल्म सिनेमाघरों में देख सकेगी.बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बारे में जानकारी जारी की है. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी पर आधारित है.
फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे टीचर की है जो रईस बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर गरीब और निचले तबके के उन होनहार बच्चों को पढ़ाने का फैसला करता है जिन्हें कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकी. ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल प्ले किया है.

Ravi sharma

Learn More →