सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
केदारनाथ – उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंच केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों एवं आगामी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करते हुये निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने केदारनाथ परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। सीएम ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अस्त-व्यस्त पड़े मलबे , निर्माणाधीन सामग्री को हटाये जाने और बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण कार्य के दौरान सीएम ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिये। सीएम धामी ने निर्माण कार्यों में अहम योगदान के लिये श्रमिकों का धन्यवाद किया।उन्होंने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुये यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने , पानी एवं बरसात के दौरान रेन शेल्टर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ ही रेलिंग के निर्माण कराये जाने और वासुकी ताल ट्रैक को विकसित किये जाने के लिये शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री धामी को निर्माण कार्यों की जानकारी दी।पर्यटन सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि केदारघाटी में लगभग 700 श्रमिक कार्यरत हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जायेगा। साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा अनुसार ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क का निर्माण किया जायेगा। वहीं चार धाम यात्रा की तैयारियों और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिये केदारनाथ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पीएम के नेतृत्व में वहां लगातार तीन चरणों का काम चल रहा है और आगे का काम भी चल रहा है , वहां कोई रुकावट न हो उसके मैं वहां जा रहा हूं। चारधाम यात्रा के लिये तैयारी हम पूरी कर रहे हैं और हमारा अनुमान है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होनी वाली है। गौरतलब है कि चार धाम यात्रा की तैयारियों के बीच आगामी 06 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम ने बाबा केदारनाथ के दर पर अपनी हाजिरी लगाई और उनका आशीर्वाद लिया। बताते चलें आगामी छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जायेंगे। इस यात्रा को लेकर सीएम ने प्रशासनिक विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल में बाबा केदार धाम का सीएम धामी का यह पहला दौरा रहा।इस दौरान सीएम धामी के साथ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रहीं।

Ravi sharma

Learn More →