सारा गिल बनीं पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डाॅक्टर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
इस्लामाबाद – कई चुनौतियों का सामना करके पाकिस्तान की सारा गिल (23 वर्षीया) ने देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। कितने ही सामाजिक भेदभाव और प्रताड़ना को पीछे छोड़ उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प को कमजोर नहीं होने दिया और आज ये मुकाम हासिल कर दुनियां के लिये खुद को साबित करने व मजबूत इच्छाशक्ति की एक मिसाल पेश की है। इसके पहले वे मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना हाथ आज़मा चुकी हैं। डाक्टर बनने पर उन्होंने कहा ‘मुझे पाकिस्तान की पहली किन्नर चिकित्सक बनकर गर्व हो रहा है। मैं अपने एनजीओ की मदद से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये कार्य करती रहूंगी। जीवन में कठिनाइयां आती हैं , अगर आप में  जुनून है तो कोई भी आपके कदम को रोक नहीं सकता। आप सफलता की तरफ जरूर बढ़ेंगे। बताते चलें सारा गिल ने कराची के जिन्ना मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की। दरअसल उनको एक पुरुष छात्र के रूप में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिये कहा गया। उनके माता-पिता ने जोर देकर कहा कि वह एक पुरुष के रूप में पेश आये। वे पाकिस्तान में किन्नरों के लिये काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन से भी जुड़ी हैं। सारा ने बताया कि पाकिस्तान में कैसे अभिभावक अपनी किन्नर संतानों को समाज के दबाव में घरों से बाहर फेंक देते हैं। सारा ने समाज से अपील की कि किन्नर बच्चों को घरों से बाहर  निकालना बंद कीजिये। यह एक शुरुआत है , आगे चीजें और बेहतर होंगी। उल्लेखनीय है कि सारा गिल एनजीओ जेंडर इंटरएक्टिव अलायंस भी चलाती हैं। वे कहती हैं, “मैं अपनी सेक्शुएलिटी पर शर्मिंदा नहीं हूं और सबसे अच्छी प्रेरणा यह है कि मेरे समुदाय को मेरी जरूरत है। अगर मैं डॉक्टर बन सकती हूं तो कोई भी बन सकता है। बता दें पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ट्रांसजेंडर आबादी के सशक्तिकरण के कदम उठाये गये हैं। उनका ट्रांसजेंडर नागरिकों के रूप में पंजीयन शुरू किया गया है। इनके अधिकारों की रक्षा व भेदभाव रोकने के लिये वर्ष 2018 में एक विशेष कानून बनाया गया है। इसके अलावा पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के किन्नरों के लिये मुल्तान में विशेष स्कूल खोला गया है , किन्नरों ने इसमें पहली बार प्रवेश लिया। इस स्कूल में नर्सरी से माध्यमिक कक्षा तक की पढ़ाई के प्रबंध किये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →