सबलपुर स्थित शांति धाम के करीब होगा श्रीमहाविष्णु यज्ञ,जोर-शोर से चल रही तैयारी –सोनपुर

सोनपुर — गंगा-गंडक संगम तीर्थ पर स्थित सबलपुर ग्राम के बभनटोली में इस वर्ष भव्य श्रीमहाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.9 दिवसीय इस यज्ञ के लिए यज्ञ स्थल का चयन कर लिया गया है.सात दिनों तक वृंदावन की रासलीला का रसास्वादन भक्तगण कर सकेंगे.महाभण्डारा का आयोजन भी आखिरी दिन होगा जिसमें हजारों भक्तगण महाप्रसाद ग्रहण करेंगे.


श्री गोरखाई नाथ संगमेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में रविवार की संध्या ग्रामीणों की बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई.बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद सच्चिदानंद शर्मा ने की.श्रीशर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि वृंदावन की रासलीला का आना तय है बातचीत हो चुकी है.रासलीला मंडली में 30 कलाकार हैं.


चयनित यज्ञ स्थल बभनटोली स्थित शान्ति धाम (बाबा गोरखाईनाथ शिव-शक्ति समाधि मंदिर ) के समीप ही है.बभनटोली से नेवलटोला जानेवाले सड़क के दोनों किनारे की जमीन का चयन किया गया है.31 अक्टूबर से आरंभ होकर 8 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा तक चलनेवाले इस यज्ञ के आखिरी दिन महाभण्डारा होगा और महाभण्डारा के दूसरे दिन जागरण का प्रोग्राम संभावित है.आपको बता दें कि सबलपुर बभनटोली में शान्ति धाम स्थित (बाबा गोरखाईनाथ शिव-शक्ति समाधि मंदिर ) का निर्माण वर्ष”1930 में हुआ था.जीर्ण-शीर्ण हो चुके समाधि मंदिर का जीर्णोद्धार हुए अब 11 वर्ष हो चुके हैं. इस महायज्ञ का आयोजन इसी उपलक्ष्य में किया जा रहा है.

अयोध्या एवं वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ का शुभारंभ एवं पूर्णाहुति होगी.बैठक में समाजसेवी धर्मनाथ शर्मा,जितेन्द्र प्रसाद शर्मा,मुकेश कुमार शर्मा,रविन्द्र कुमार तिवारी,अविनाश शर्मा,दिलीप सिंह सरपंच,सतीश कुमार उपमुखिया,संजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अवध किशोर शर्मा, मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित रमेश तिवारी,समाजसेवी लालबाबू पटेल, अविनाश तिवारी,राकेश रंजन उर्फ मुन्ना,अशोक शर्मा,बिट्टू रंजन,अरविन्द शर्मा,गोपाल कुमार,राजकिशोर पंकज,अनिल सिंह, देवेंद्र शर्मा,अरविंद सिंह,अनुपम कुमार चंदन,श्रीवेश शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,ललित शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Ravi sharma

Learn More →