संगीतमय श्रीराम कथा सह हनुमान जयंती का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ –सारण

तरैया –संगीतमय श्री रामकथा सह हनुमान जयंती को लेकर भटगाई गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा भटगाई दक्षिण टोला हनुमान मंदिर के प्रांगण से शुरू किया गया जो भटगाई गांव होते हुए परौना उच्च विद्यालय के प्रांगण स्थित पोखरे से जल भरी की गई।

श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जय घोष के साथ परौना गांव से होते हुए मँझोपुर के रास्ते पुनः यज्ञ मंडप में कलश यात्रा पहुँचा। सभी भक्त बहुत ही उत्साहित थे।कलश यात्रा के बाद पूजन पाठ शुरू हुआ।

दिन में 2 बजे से सुप्रसिद्ध कथावाचक मधुकर जी के द्वारा राम कथा का शुभारंभ किया गया।राम कथा समापन के बाद शाम 6:00 बजे से रासलीला का कार्यक्रम होना है।।मेले में श्रद्धालुओं के लिए झूला का भी व्यवस्था है।कलश यात्रा व पूजन पाठ में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता व मेला के समिति के सदस्य उपस्थित थे।

मौके पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,भाजपा नेता हरि नारायण सिंह, विजय सिंह, चंदन ओझा, हिमांशू मिश्रा, धनंजय उपाध्याय, रामकथा संगीतज्ञ मोहित पांडे, शुभम प्रताप सिंह, धनंजय कुमार, घनश्याम प्रजापति, अनुराग चतुर्वेदी, प्रमुख प्रतिनिधि बिकु सिंह, मुखिया अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, जिला परिषद हरिशंकर सिंह, डाक्टर दिलीप सिंह, संजीव कुमार चौबे, धर्मेंद्र सिंह, समिति प्रतिनिधि बीरेंद्र राम,

पिंटू तिवारी, उमेश सिंह,सुधीर कुमार तिवारी, राणा सिंह, साथ ही यज्ञ के प्रथम दिन के भंडारा आयोजक पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह,दिलीप सिंह,डॉक्टर रंजय सिंह, अरुण सिंह, अमरनाथ सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष रवि सिंह, सरपंच कृष्णा सिंह ,अजय सिंह, हरेराम तिवारी, ललन राम, नितेश सिंह, बिटू राय, शत्रोहन सिंह,

विजय मांझी ,सुदीश पंडित, अजित सिंह,धीरज सिंह,उमर अंसारी,मुख्य यजमान मनोज सिंह, नेता धुपन राय,श्याम प्रकाश, मुना राय, दिलीप सिंह, पत्रकार रमन सिंह,

मुकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सिपाही सिंह, साजन कुमार तिवारी, रमेश बाबा, मुखिया रजनीश कपूर, गुड़ु सिंह, मिंटू सिंह, बृजबिहारी सिंह, चुमन सिंह,

मुकेश तिवारी, रबिन्द्र कुमार,अनीश कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील सिंह, नीरज तिवारी, मूनटून सिंह, संजय तिवारी, राजा कुमार,बिकास कुमार,दिलीप सिंह, रणधीर कुमार,अरुण कुमार, कन्हैया ठाकुर, बलराम राम, परवेज आलम,

पवन तिवारी, विजय भरद्वाज, आशीष सिंह,दीपक कुमार, सुशील कुमार, रविन्द्र राम,अनिल तिवारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →