श्री रामानुजयात्रा हरीहर क्षेत्र से सीतामढ़ी रवाना–सोनपुर

सोनपुर–विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र की पवित्र भूमि पर मानव कल्याण के लिए एवं सनातन संस्कृति की रक्षा व समानता के उद्देश्य से रामानुज यात्रा उत्तर भारत के कानपुर, अयोध्या, बक्सर होते हुए सारण जिले में रिविलगंज गौतम स्थान से सोनपुर के नवलखा मन्दिर में आज दो बजे दिन में श्री गजेन्द्र मोक्ष भगवान के दर्शन को पहुंच गया।

उपर्युक्त अवसर पर श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर के पीठाधिपति जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज जी ने दक्षिण के महान विद्वान संत अनन्त श्री विभूषित श्री वेलुक्कुडी कृष्णन स्वामी को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने आगे बताया कि श्री वेलुक्कुडी कृष्णन स्वामी जी महाराज की अध्यक्षता में “किंचितकर्म धर्म संस्थापनाम्”, चेन्नई द्वारा संचालित आध्यात्मिक यात्रा संस्कृति मिलन एवं सनातन संस्कृति संरक्षण हेतु निकला है। इस रामानुज यात्रा में पचास बस से आए दो हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गजेन्द्र मोक्ष, श्री लक्ष्मी पद्मावती का पूजन अर्चन किया।

श्री वेलुक्कुडी यूवे कृष्णन स्वामी ने सभी को सम्बोधित करते हुए श्री गजेन्द्र मोक्ष भगवान की कथा एवं श्री राम की कथा को सुनाया। हरिहर क्षेत्र का वर्णन भी बहुत ही विस्तार से सुनाया और अंत में इस क्षेत्र के सभी प्राणियों को साधुवाद दिये। इस अवसर मुख्य रूप से समाजसेवी लाल बाबू पटेल, गोपाल झा, शिव कुमार झा, मुकेश पाठक, दिलीप झा, नन्द कुमार जी एवं सोनपुर नगरवासी श्रधालुओं की सेवा में लगे रहे।

नौलखा मन्दिर से शाम सात बजे यह यात्रा पचासों बस श्रद्धालुओं को लेकर सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर गई ।

Ravi sharma

Learn More →