श्री बाबा पतालेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स कि ओर से जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित-

हाजीपुर-श्री बाबा पातालेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति,बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ तथा एंटी कोरोना टास्क फोर्स हाजीपुर वैशाली, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में आज वैशाली जिले के रामपुर रत्नाकर पंचायत सरसई गढ़ पर 153 गरीब असहाय एवं निशक्त व्यक्तियों के बीच सूखा राशन खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया,जिसमें चावल, आटा,दाल,सरसों तेल,आलू,भिंडी, मसाला,नमक,साबुन और मास्क का जनहित में निशुल्क वितरण किया गया.

आपको बता दें कि बाबा पातालेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद,उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार,सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा,सह सचिव श्री दीपक दानवीर सोनी सहित सभी सदस्यों तथा पंच सरपंच संघ एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के देख रेख में सूखा खाद्यान्न सामग्री का वितरण लॉकडाउन मे जरूरतमंद गरीब असहाय के बीच किया गया.मुसीबत कि घड़ी मे इस मदद से लोग काफी खुश दिखे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आरती शर्मा सदस्य न्यास समिति कर रही थी जिसमें मुख्य सहयोगी श्री गणेश प्रसाद शर्मा,महंत बाबा परशुराम,आचार्य रमेश मिश्रा वार्ड सदस्य चंदन कुमार बंटी एंटी कोरोना,अध्यक्ष रजनीश कुमार, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामानंद प्रसाद चौरसिया,इंजीनियर अमन कुमार,ग्राम कचहरी सचिव कुमारी आरती,पंच परमेश्वर राम दुलारी देवी, माला शर्मा,नवल किशोर शर्मा,लखन पासवान,वार्ड प्रबंध समिति सचिव विनय झा,कृष्ण मुरारी कुमार,शुभम शर्मा, प्रेमनाथ सिंह एवं कन्हैया शर्मा आदि दर्जनों समाजसेवी प्रमुख थे. सूखा राशन वितरण समारोह में केवल असहाय गरीब मजदूर को हाथों हाथ सामग्री पैकेट बना कर दिया गया वहीं निशक्त: और अतिवृद्ध व्यक्तियों को घर जाकर राशन उपलब्ध कराया गया. वितरण 10:00 बजे से 1:00 बजे दिन तक निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चला. अंत में आगत अतिथियों का धन्यवाद केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर की छात्रा शिखा शर्मा ज्ञापित किया.

Ravi sharma

Learn More →