श्रीलंका ने दिया टीम इंडिया को 265 रनों का लक्ष्य

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड — लाड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में लीग मुकाबले का आखिरी मैच और विश्वकप का 44 वाँ मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच जारी है। आज के मैच में श्रीलंका टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया में दो बदलाव हुआ है। मोहम्मद शमी की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप यादव को यजुवेंद्र चहल की जगह मौका मिला है। विश्व कप में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। वो चार मुकाबले जीती है, जबकि भारतीय टीम ने तीन मैच जीते हैं।

टीम इंडिया

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ।

श्रीलंका टीम

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।

Ravi sharma

Learn More →