शहीदों के परिवार को मिलेगा एक करोड़ रूपये के साथ नौकरी-कानपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कानपुर –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना में कल रात शहीद हुये पुलिसकर्मियों के पार्थव शरीर पर पुलिस लाईन में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी। इससे पहले उन्होने रीजेंसी अस्पताल जाकर घायल पुलिस कर्मियों का हाल भी जाना।मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पूरी घटना के लिये जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस पर कायराना हमला हुआ है , पुलिस जवानों का बलिदान ब्यर्थ नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी दी जायेगी तथा प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। इसके साथ ही आश्रित को असाधारण पेंशन लाभ दिया जायेगा।
गौरतलब है कि कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गाँव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें आठ जवान शहीद हो गये थे। अभी विकास दुबे की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुये मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिये हैं।

Ravi sharma

Learn More →