शहीदों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा — अमित शाह

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
जगदलपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने गत दिवस बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुये जवानों को नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी वीरता को नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जवानों ने भी नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है , पूरा देश शहीदों परिवार के साथ खड़ा है। शाह ने कहा कि कैंप बनने से नक्सली बौखलाये हुये है। केंद्र और राज्य दोनों मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर भारत सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार , केन्द्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला , छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी , सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह , डायरेक्टर आईबी अरविंद कुमार , छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा सहित कई विधायक व मंत्री उपस्थित थे।
गौरतलब है कि गत दिवस सुकमा-बीजापुर सीमा पर सर्चिंग के लिये निकले सुरक्षा बलों के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग चार घंटे तक चली अंधाधुंध फायरिंग में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये और घायल भी हुये। नक्सलियों का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुये सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गये और इस घटना में 31 जवान घायल भी हुये हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सभी शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम के लिये रवाना किया गया। जिसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के सर्किट हाउस में केन्द्रीय सुरक्षा बलों , प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की नक्सली मुद्दे पर हाईलेबल बैठक लिया। इस बैठक में उन्होंने केन्द्र और राज्य की एजेंसियों से स्थिति की समीक्षा की तथा डीजी , आईजी , एसपी सहित आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक समाप्ति के पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं देश को और शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करता हूं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं होगी। शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है। हम दो मुकाम और आगे बढ़ गये हैं। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और फोर्स के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक हुई है। मीटिंग में इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम ना हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है , इससे पता चलता है कि जवानों का हौसला कम नहीं है। मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी। हम इसे अंजाम तक लेकर जायेंगे , अंत में नक्सलवादियों के खिलाफ हमारी विजय निश्चित है। पिछले पांच से छह साल के अंदर जितने कैंप अंदर स्थापित करने थे उसमें हमें सफलता मिली है , इसी झुंझलाहट में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। शाह ने कहा कि विकास के मोर्चे पर भी कई सारे कार्य हुये हैं , कोरोना की वजह से थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है। जितने भी सुझाव छत्तीसगढ़ की तरफ से मिले हैं , सभी पर काम किया जा रहा है। आदिवासी इलाकों में विकास के काम को तेज करना और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को तीव्रता के साथ आगे बढ़ाने के लिये दोनों मोर्चे पर दोनों सरकारें काम कर रही हैं। इस घटना के बाद ये लड़ाई और तेज करेंगे। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों ने बहुत बहादुरी से नक्सलियों से ‘युद्ध’ किया। इस एनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं , दो-चार दिन में ये संख्या सामने आ जायेगी। जहां मुठभेड़ हुई वो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं , जल्द ही दूसरे इलाकों में कैंप खोले जायेंगे। नक्सली सीमित दायरे में सिमट गये हैं। आगे भी ऐसे ऑपरेशन होते रहेंगे। केंद्र के साथ पूरे समन्वय के साथ काम हो रहा है। हाईलेबल बैठक के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री बीजापुर के बासागुड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप गये और जहां जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। यहां से सड़क वे सड़क मार्ग से रामकृष्ण हॉस्पिटल , नारायण हॉस्पिटल और एमएमआई हॉस्पिटल गये। इन्हीं अस्पतालों में एनकाउंटर के दौरान घायल जवान भर्ती हैं। घायल जवानों से मुलाकात कर उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घायल जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह देर शाम दिल्ली के लिये रवाना हो गये।

शहीद हुये जवानों की लिस्ट जारी
—————————————–
बीजापुर के तर्रेम में हुये नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुये 22 जवानों के नामों की सूची जारी कर दी गई है। शहीद जवानों में 08 जवान डीआरजी के , एसटीएफ के 07, सीआरपीएफ कोबरा के 08 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 07 जवान शहीद हुये हैं। डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर , हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री कांकेर , नारायण सोढ़ी बीजापुर , रमेश कोरसा बीजापुर , सुभाष नायक बीजापुर , किशोर एंड्रिक बीजापुर , सनकूराम सोढ़ी बीजापुर , भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं। एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप बस्तर , रामदास कोर्राम कोंडागांव , जगतराम कंवर राजनांदगांव , सुखसिंह फरस गरियाबंद , रामशंकर पैकरा सरगुजा , शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं। वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास आसाम , रामकुमार यादव उत्तरप्रदेश , धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तरप्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश , रथू जगदीश आंध्रप्रदेश , शंभू राय त्रिपुरा , बबलू रंभा आसाम शामिल हैं। हालांकि पहले जम्मू-कश्मीर के राजेश्वर सिंह मनहास का नाम भी शहीद में था लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिला है।

Ravi sharma

Learn More →