व्यवहार न्यायालय एवं ग्राम कचहरी के संयुक्त प्रयास से आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन-हाजीपुर

हाजीपुर-जनहित में व्यवहार न्यायालय एवं ग्राम कचहरी के संयुक्त प्रयास से आगामी 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौता के आधार पर हजारों सुलहनिय वाद,मुकदमों का स्थाई समाधान-निष्पादन होगा जो ऐतिहासिक होगा.

उक्त बातें पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं.आगे उन्होंने कहा की गांव-पंचायत के लोग छोटे-छोटे बातों को लेकर ग्राम कचहरी,थाना एवं न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा लेते हैं. गुस्सा शांत होने या सरपंच,उपसरपंच गांव के पंच परमेश्वर,समाज के प्रबुद्ध जनों के पहल पर आपसी समझौता के आधार पर सुलह को तैयार होते हैं या समझौता कर लेते हैं.सुलहनिय वादों का स्थाई निदान लोक अदालत के माध्यम से भी होता है. इसलिए मैं वैशाली जिला के सभी 288 ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा संघ, प्रखंड, जिला तथा प्रदेश पदाधिकारी गणों से आग्रह करता हूं कि जनता-जनार्दन के दुख,समस्या,परेशानियों को देखते हुए आपस में सामंजस्य स्थापित कर सभी मा० न्यायालय द्वारा प्रेषित वाद, ग्राम कचहरी या सामाजिक स्तरीय वाद तथा आपसी समझौता के आधार पर पूर्व का वाद, लंबित वाद,केस आपसी समझौता के आधार पर इस महापंचायत राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि आमजन वाद मुक्त होकर शांति से जीवन यापन कर सकें. यह दायित्व भी जनता ने हम पंच परमेश्वर के कंधों पर रखा है जिसको हम पूर्ण करेंगे. श्री निराला ने बताया कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव महोदय के साथ-साथ सभी संघ,प्रखंड,जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं कि इस उत्कृष्ट एवं उत्तम कार्य हेतु हम पंच परमेश्वर को सम्मान दिए. इसके लिए उन सबका आभार व्यक्त करता हूँ. वैशाली जिला के सभी सरपंच एवं सचिव से आग्रह करता हूँ कि हर एक वैसा वाद जो सुलहनिय हो उसे लोक अदालत से निष्पादित करा लें साथ ही कोर्ट द्वारा नोटिस वाले वाद में भी मध्यस्था कर सुलह करवाएं. जनता से भी अपील करता हूं कि पंच,सरपंच,उपसरपंच का सहयोग ले, हम सभी सहयोग को पूर्ण तैयार हैं और रहेंगे.

Ravi sharma

Learn More →