विश्व में पहली बार ट्रांसजेंडरों का सामूहिक विवाह 30 मार्च को , लिम्का बुक आफ रिकार्ड में होगा दर्ज

रायपुर–छत्तीसगढ़ में पहली बार थर्ड जेंडर समुदाय का सामूहिक विवाह रायपुर में संपन्न होने जा रहा है। इस विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ के आठ जोड़े सहित पूरे देश के गुजरात ,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,कोलकाता एवं अलग-अलग राज्यों से आये हुये पंद्रह जोड़े शामिल होंगे । इस अवसर पर 15 ट्रांसजेंडर अपने पुरुष मित्रों के साथ परिणय सूत्र में बंध जायेंगे। इस सामूहिक विवाह के लिए 50 जोड़ों ने आवेदन किया था जिनमें से 15 ऐसे जोड़े का चयन किया गया है जिनके दस्तावेज सही पाये गये हैं । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा नवविवाहित किन्नरों का कन्यादान किया जायेगा,मंत्री मंडल के अन्य सदस्य भी इस विवाह समारोह में शामिल होंगे। यह ऐतिहासिक विवाह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →