लोक आयोग ने 06 अफसरों पर की कार्रवाई की अनुशंसा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में अरुण वोरा के सवालों का जवाब देते हुये बताया कि राज्य के 06 अफसरो के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा लोक आयोग ने की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ। सत्र के शुरुआत में दिवंगत सदस्य भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि देने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में अरुण वोरा के सवालों का जवाब देते हुये बताया कि राज्य के 06 अफसरो के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा लोक आयोग ने की है । जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर एनएस मंडावी, हीरालाल नायक, सेवानिवृत्त अफसर जे मिंज, वन अफसर एसएस बजाज, पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता के अलावा एक महिला अफसर रेणु पिल्ले भी शामिल हैं। इन सभी पर अलग अलग मामलों में कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। भीमा मंडावी समेत सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

Ravi sharma

Learn More →