लोकसभा चुनाव 2019 बिहार,आठ सीटों पर दिग्गजों कि प्रतिष्ठा दावं पर-पटना-

पटना-लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी चरण का मतदान कल होना है.बिहार कि आठ संसदीय सीटो के लिए भी कल अंतिम चरण मे मतदान होना है.
1-पाटलिपुत्र-इस संसदीय सीट से कुल 25 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे एनडीए से रामकृपाल यादव,राजद से मीसा भारती,शिवसेना से नागमणी तो इस चरण के सर्वाधीक दौलतमंद निर्दलीय प्रत़याशी रमेश कुमार शर्मा भी है.
2-सासाराम-इस संसदीय सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे एनडीए से छेदी पासवान और काग्रेसं से मीरा कुमार है.
3-आरा-इस संसदीय सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे मुख्य रूप से एनडीए से आर०के०सिंह और सिपीआई एम एल के राजु यादव है.
4-पटना साहिब-इस संसदीय सीट से कुल 18 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे भाजपा से रविशंकर प्रसाद,काग्रेसं से शत्रुघ्न सिन्हा,निर्दलीय अशोक कुमार गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता आदी है.
5-जहानाबाद-इस संसदीय सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे नित्यानंद सिंह भाजपा,चंदेश्वर प्रसाद जदयू,कुंती देवी सीपिआई,सुरेन्द्र यादव राजद ,रा०स०पार्टी से अरूण कुमार है.
6-नालंदा-इस संसदीय सीट से कुल 35 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे जदयू से कौशलेनद्र कुमार,हम से अशोक कुमार आजाद,बसपा से शशी कुमार आदी है.
7-बक्सर-इस संसदीय सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे भाजपा से अश्विनी कुमार चौबे,राजद से जगदानंद सिंह,बसपा से शुशील कुमार सिंह आदी है.
8-काराकाट-इस संसदीय सीट से कुल 27 उम्मीदवार मैदान मे है.जिनमे जदयू से महाबली सिंह,सीपिआई से राजाराम सिंह,सपा से घनश्याम तिवारी,बसपा से राजनारायण तिवारी,रालोसपा से उपेनद्र कुशवाहा आदी है.
इन तमाम नेताओं कि किस्मत कल ईविएम मे बंद हो जाएगी.तीन दिन लगातार अटकलों का बाजार गर्म रहेगा.जिसके बाद 23 मई को मतगणणा होगी.

Ravi sharma

Learn More →