लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत में सबसे आगे पं० बंगाल तो सबसे पिछे है दिल्ली,दिल्ली के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी.नईदिल्ली-..

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-

नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण का मतदान जारी है.अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक सात राज्यों के 59 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान का कुल प्रतिशत 09.53 है.जिसमे बिहार में 9.03%, हरियाणा में 8.25%, उत्तरप्रदेश में 8.02%, झारखंड में 15.36%,पं० बंगाल में 16.60%, मध्यप्रदेश में 10.42%, और राजधानी दिल्ली में 7.15% प्रतिशत मतदान दर्ज होने की सुचना है.सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान होने की सुचना पं० बंगाल से है जबकि सबसे कम मतदान होने की सुचना राजधानी दिल्ली से है.वही राजधानी दिल्ली में सबसे कम मतदान होने की सुचना के कारणों के पड़ताल में खबर आ रही है कि दिल्ली के बालीमारन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 82,114, और 144 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है,साथ ही दिल्ली के हि मटियामहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 84,85 और 86 पर भी ईवीएम खराब होने कि सुचना है.चादंनीचौक विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान केंद्र संख्या 113,114 पर भी ईवीएम में तकनीकी खराबी कि सुचना है.

Ravi sharma

Learn More →