लालकिले की प्राचीर से छठवी बार गरजेंगे पीएम मोदी-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगातार छठी बार लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे जम्मू-कश्मीर में किये गये ऐतिहासिक बदलाव, देश की आर्थिक स्थिति व अन्य मसलों पर अपनी राय रखेंगे। लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले से यह उनका पहला भाषण होगा। कई योजनाओं का आगाज कर चुके पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से अपने पिछले भाषणों में स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, अंतरिक्ष में देश के पहले मानव मिशन जैसी तमाम योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। वह इसी मंच से वह अपने नेतृत्व वाली सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर चुके हैं। हालिया लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनायी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने अपने बुनियादी एजेंडे में शामिल व सबसे विवादित अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर जिस ढंग से संसद की मुहर लगवायी है उससे सरकार की चाल-ढाल व पीएम मोदी के भाषण की ताल तय हो गई है।

अटलजी के बाद मोदी देंगे लगातार छठी बार भाषण

प्रधानमंत्री मोदी का 15 अगस्त को लालकिले से यह छठवाँ भाषण होगा। यह दूसरा मौका है जब भाजपा के प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक इमारत से लगातार छठवीं बार संबोधित करेंगे। उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 से 2003 तक लगातार छह बार लालकिले से देश को संबोधित किया था।

Ravi sharma

Learn More →