लता मंगेशकर के निधन का अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
मुम्बई – स्वर कोकिला लता मंगेश्कर कोरोना से पीड़ित होने के चलते विगत पंद्रह दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। आज दिन भर सोशल मीडिया में लता मंगेश्कर के निधन की अफवाहों का बाजार गर्म रहा और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते भी नजर आये। इसी बीच उनके ट्विटर हैंडल से उनके सेहत को लेकर अपडेट जारी किया गया। ब्रीच कैंडी अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतित समदानी ने बताया था कि उनकी स्थिति में सुधार नजर आ रहा है , वे आईसीयू में हैं। यह कहना मुश्किल है कि वह कितने दिन अस्पताल में रहेंगी।

लता के परिवार की करीबी ने एक बयान में कहा कि लता दीदी में पहले की तुलना में सुधार नजर आ रहा है और डॉ. प्रतित की अगुवाई में डॉक्टरों की शानदार टीम की निगरानी में आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। हम आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होकर घर वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने निधन की अफवाहों का खंडन करते हुये कहा कि दिल से अनुरोध है कि किसी गलत खबर को हवा ना दें , परिवार एवं डॉक्टरों को निजता की जरूरत है। हम ईश्वर से दीदी के शीघ्र स्वस्थ होकर घर वापस आने की प्रार्थना करें। बताते चलें कि लता मंगेश्कर को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उपचार के लिये आठ जनवरी को दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि लता मंगेश्कर को वर्ष 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। अपने साथ दशक के लम्बे केरियर में उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराये हैं। लता मंगेश्कर ने केवल हिंदी भाषा में एक हजार से ज्यादा गीतों एवं की भारतीय भाषाओं में तीस हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी है। उन्हें वर्ष 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Ravi sharma

Learn More →