रेलवे स्टेडियम मे आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का 15 वां मैच टीम एडमीन के नाम-सोनपुर

सोनपुर–सोनपुर रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का 15 वां मैच एडमिन बनाम इंजीनियरिंग के बीच खेला गया, जिसमें इंजीनियरिंग टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.इंजीनियरिंग टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 140 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इंजीनियरिंग टीम के तरफ से सर्वाधिक रन कुंदन ने 17 गेंदों में 30 रन एवं राजीव ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए.एडमिन की तरफ से सीनियर डीपीओ ने दो एवं प्रवीण ने दो विकेट लिए व शमशेर,संतोष एवं राहुल ने एक-एक विकेट झटके. 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम एडमिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहे. मात्र 2 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया परंतु राजकुमार यादव एवं पवन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझीदारी कर डाली.

राजकुमार यादव ने 45 गेंदों में आठ चौके की मदद से 53 रन बनाए एवं पवन ने 38 गेंदों में सात चौके एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर मैच को टीम एडमिन की तरफ मोड़ दिया.सीनियर डीपीओ द्वारा ताबड़तोड़ 14 रन की मदद से टीम एडमिन ने 02ओवर 4 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया.शानदार बल्लेबाजी के लिए राजकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Ravi sharma

Learn More →