राहुल गांधी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम कार्यशाला में हुये शामिल

रायपुर — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बरगढ़ उड़ीसा जाते समय अपने अल्प प्रवास पर रायपुर छत्तीसगढ़ पहुँचें । जहाँ वे माया सुरजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित सर्वजन स्वास्थ्य अधिकार कार्यक्रम में भाग लिये। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम योजना को लेकर अपनी राय रखते हुये राहुल गांधी ने कहा कि मैं स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण के विरोध में हूं,आयुष्मान भारत बहुत ही सीमित स्वास्थ्य समस्याओं का हल है । पी एल पुनिया ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को हम लांच कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव के व्यस्ततम समय में भी निमंत्रण स्वीकार करने के लिये राहुल गांधी को धन्यवाद दिया । इस कार्यशाला में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य एक्सपर्ट से स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित राय भी लिये । गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद राहुल गांधी का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है । रायपुर पहुंचने ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने राहुल गांधी का स्वागत किया । कार्यशाला संपन्न होने के बाद राहुल गांधी बरगढ़ उड़ीसा के लिए रवाना हो गये,जहाँ वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →