राम वनगमन पर्यटन परिपथ का शुभारंभ 22 को करेंगे मुख्यमंत्री, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर –  छत्तीसगढ़ में राम वनगमन परिपथ को एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। साथ ही चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जायेगा जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 दिसंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे कौशल्या माता मंदिर से करेंगे। इसकी अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे साथ ही मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री शिव कुमार डहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे.


गौरतलब है कि चँदखुरी मंदिर का नव निर्माण लगभग पाँच करोड रुपये की लागत से एवं राम वनगमन पर्यटन परिपथ का निर्माण लगभग 100 करोड रुपये की लागत से हो रहा है। पूरे प्रदेश में पहले चरण में राम वनगमन परिपथ में आने वाले छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण 09 स्थलों सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा (सप्त ऋषि आश्रम), रामाराम सुकमा और जगदलपुर को विकसित किया जा रहा है। आनेवाले चरणों में अन्य जगहों को भी विकसित किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →