रामजन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त को

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –अयोध्या जमीन विवाद मामले में आज मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक का समय दिया है। इसके बाद 02 अगस्त को दोपहर 02 बजे खुली कोर्ट में उसकी सुनवाई होगी। अब 02 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का हल मध्यस्थता से निकाला जायेगा या रोजाना सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले के एक पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा था कि मध्यस्थता कमेटी के नाम पर विवाद सुलझने के आसार बेहद कम हैं क्योंकि इसमें तो सिर्फ समय नष्ट हो रहा है इसलिये कोर्ट मध्यस्थता कमेटी खत्म कर स्वयं सुनवाई करके मामले का निस्तारण करें।

Ravi sharma

Learn More →