राज्य सरकार ने संविलियन को लेकर किया कमेटी का गठन अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षाकर्मी के संविलियन को लेकर एक नयी कमेटी का ऐलान किया है।ये कमेटी पंचायत व नगरीय निकाय के संविलियन आदेश के बाद शिक्षकों की सीनियरिटी लिस्ट के प्रकाशन, वेतन व अन्य सुविधाओं को लेकर होने वाली असुविधा का तत्काल निराकरण करेगी एवं समय सीमा के भीतर पूरे प्रकरण का समाधान सुनिश्चित करेगी। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने पत्र जारी कर बताया कि कमेटी के चेयरमैन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय होंगे और डायरेक्टर पंचायत व ग्रामीण विकास, डायरेक्टर नगरीय प्रशासन विभाग, वित्त विभाग के अधिकारी, डीपीआई के ई संवर्ग के ज्वाइंट डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर के साथ-साथ डीपीआई के टी संवर्ग के डिप्टी डायरेक्टर सदस्य होंगे।

Ravi sharma

Learn More →