राज्यसभा चुनाव हेतु भाजपा के आठ उम्मीद्वारों ने किया नामांकन दाखिल–लखनऊ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
लखनऊ – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज राज्यसभा चुनाव के लिये भाजपा के आठ उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० के लक्ष्मण , भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी , भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार , गोरखपुर के विधायक रहे राधा मोहन दास अग्रवाल, गुर्जर बिरादरी के शीर्ष नेता सुरेंद्र सिंह नागर , उप्र के पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद , भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं दर्शना सिंह और चौरा चौरी से विधायक रही संगीता यादव शामिल हैं। इस अवसर पर आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता में शामिल थे। बताते चलें प्रदेश की 11 राज्यसभा की सीटों में से आठ पर भाजपा व तीन पर सपा का जीतना लगभग तय है। यूपी विधानसभा में भाजपा गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है। जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है।राज्यसभा की एक सीट के लिये 36 विधायकों का वोट चाहिये। भाजपा के पास 273 विधायक है , ऐसे में उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर आठ सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। सपा के पास 125 विधायक हैं , इस आधार पर उसे तीन सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है। भाजपा ने गोरखपुर जिले से दो कार्यकर्ताओं को राज्यसभा का टिकट दिया है। राधामोहन दास अग्रवाल और संगीता यादव दोनों गोरखपुर के हैं। लोकसभा सदस्य रविकिशन सहित गोरखपुर में अब कुल तीन सांसद हो जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही विधायक हैं। ऐसे में अब यूपी से दिल्ली तक भाजपा की राजनीति में गोरखपुर का दबदबा बढ़ेगा। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिये नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई थी। पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होने हैं। जिनमें यूपी की 11, महाराष्ट्र / तमिलनाडु की छह-छह , बिहार की पांच /आंध्रप्रदेश – कर्नाटक -राजस्थान की चार-चार , ओडिशा – मध्यप्रदेश की तीन-तीन , झारखंड – छत्तीसगढ़ -तेलंगाना- हरियाणा – पंजाब की दो-दो और उत्तराखंड की एक सीट शामिल है।

Ravi sharma

Learn More →