राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — उच्चतम न्यायालय ने गुजरात कांग्रेस नेता परेशभाई धनानी की चुनाव आयोग के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। आयोग ने राज्यसभा की दो सीटों के लिये अलग-अलग उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। इसी फैसले के खिलाफ धनानी ने याचिका दायर की थी। अदालत ने सुनवाई करने से मना करते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग के पास जा सकते हैं। धनानी ने अपनी याचिका में निर्वाचन आयोग के आदेश को असंवैधानिक, मनमाना और गैरकानूनी घोषित करते हुये इसे रद्द करने का अनुरोध किया था।लेकिन कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नही मिली । याचिकामें कहा गया था कि आयोग के इस आदेश से संविधान के अनुच्छेद 14 का हनन होता है। अब वहाँ 05 जुलाई को दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव होगा।

Ravi sharma

Learn More →