राज्यसभा की दो सीटों के लिये आज गुजरात में वोटिंग शुरू-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

गांधीनगर –देश में बजट की चर्चा के बीच राज्यसभा की दो सीटों के लिये आज गुजरात में उपचुनाव भी है। राज्यसभा की दोनों सीटों के लिये गांधीनगर में आज वोट डाले जायेंगे।  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव हो रहे हैं। एक ओर भाजपा ने यहां से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गुजरात विधानसभा में  182 सदस्य हैं लेकिन इस उपचुनाव में 175 एमएलए ही वोट करेंगे।  गुजरात में बीजेपी के 100 और कांग्रेस के 71 विधायक हैं। गुजरात कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है। वोटिंग आज सुबह नौ बजे से शुरू हो चुका है जो शाम चार बजे तक चलेगा। उसके बाद शाम पाँच बजे वोटिंग की गणना भी की जायेगी।

Ravi sharma

Learn More →