राजद मे फिर से जान फुंक सकते है तेजप्रताप,राजद कार्यालय मे छात्र राजद की बैठक आज-पटना-

फाईल फोटो

पटना-बीते लोकसभा चुनाव मे करारी हार और आपसी खींचतान से राजद परेशान है.काफी समय मे पार्टी मे खुद को हाशीऐ पर महसुस कर रहे लालु प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव शायद राजद को फिर से जोड़ने कि कवायद मे जुट गए है.गौरतलब है कि बीते 28 जनवरी को तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था और और बहुत ही शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था की “नादान है वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं,कौन कितने पानी में है सब की है खबर मुझे”.इस कड़ी मे तेजप्रताप यादव ने आज पटना राजद कार्यालय मे छात्र राजद की बैठक बुलायी है.
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी और उसके नेता सदमें में हैं.लेकिन लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हार नहीं मानी है. वे फिर से संगठन में जान फूंकने की कवायद में लग गए हैं. आज की बैठक मे छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है.आज की बैठक के साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैं की क्या तेजप्रताप यादव फिर से राजद में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं? क्या लालू यादव से उन्हें हरी झंडी मिल गई है?

Ravi sharma

Learn More →