राजग उम्मीद्वार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के लिये किया नामांकन दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – देश के नये उपराष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु आगामी छह अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीद्वार जगदीप धनखड़ ने पार्लियामेंट की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , नितिन गडकरी , अनुप्रिया पटेल , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान पीएम मोदी ब्लू कलर का जवाहर कोट और व्हाइट कलर के कुर्ता-पजामा में नज़र आये। वहीं जगदीप धनखड़ भी इसी रंग के ड्रेस में दिखाई दिये। पीएम मोदी ने ख़ुद धनखड़ का नामांकन पत्र रिसीव किया और धनखड़ को बधाई दी। तभी खुद को किसान पुत्र बताने वाले धनखड़ पीएम मोदी का हाथ अपने माथे से लगाते नज़र आये। धनखड़ का नामांकन पत्र भी प्रधानमंत्री के हाथों में दिखा जिस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुआ कहा कैंडिडेट कौन ? नामांकन दाखिल करने के बाद धनखड़ ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा। एक किसान परिवार से आने वाले मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को ऐतिहासिक मौका देने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। वहीं धनखड़ द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर उम्मीद जताई कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति साबित होंगे। मोदी ने कहा नामांकन दाखिल करने के दौरान मंत्री, सांसद और विभिन्न दलों के नेता जगदीप धनखड़ के साथ थे। मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक शानदार और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे।

छह अगस्त को होगा मतदान
➖➖➖➖➖➖➖➖
गौरतलब है कि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होना है। इसके लिये नामांकन की आखिरी तिथि 19 जुलाई है। धनखड़ राजस्थान के जाट समुदाय से आते हैं। माना जा रहा है कि जाट नेता जगदीप धनखड़ को इस पद के लिये नामित कर बीजेपी कई मोर्चों पर अपनी राजनीति को एक नया मोड़ देने की कोशिश की है। राजस्थान के अलावा जाट समुदाय की संख्या पश्चिम उत्तरप्रदेश , हरियाणा , पंजाब , दिल्ली में काफी अधिक है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में धनकड़ की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है।उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में धनखड़ का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में भाजपा बहुमत में है। संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में अकेले भाजपा के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।

Ravi sharma

Learn More →