यूपी फतह के बाद आज से पीएम मोदी द्वारा गुजरात फतह की तैयारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
अहमदाबाद – पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा होने के बाद गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी मे पीएम मोदी आज से दो दिवसीय अपने गृह राज्य गुजरात की यह यात्रा पर रहेंगे। इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत उनके दौरे के साथ होगी। इस दौरान पीएम मोदी आज अहमदाबाद में मेगा रोड शो करेंगे तथा पंचायती राज संस्थाओं के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। वहीं दूसरे दिन अहमदाबाद में एक खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे।

दो दिवसीय गुजरात दौरे का शेड्यूल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे , जहां से स्वागत पश्चात वे सीधे कोबा रीजन ऑफिस कमलम (गांधीनगर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय) पहुंचेंगे। इस दौरान लगभग दस किलोमीटर लम्बा रोड शो के तहत दोनों तरफ़ आम जनता , विभिन्न गैर सरकारी संस्थायें , संगठन , भाजपा कार्यकर्त्ता और मोदी के शुभचिंतक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये मौजूद रहेगी। बताते चलें कोरोना काल के मद्देनजर दो साल बाद गुजरात में ऐसा पहला मौका होगा कि इतना पीएम मोदी का इतना भव्य रोड शो किया जायेगा। प्रदेश कार्यालय कमलम में पार्टी की ओर से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जायेगा। यहां पीएम मोदी भाजपा के सांसदों , विधायकों , पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। कमलम् पर ही पीएम मोदी के लिये भोजन का इंतजाम किया गया है। यहां करीब डेढ़ से दो घंटे रहने के बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचेंगे , फिर जीएमडीसी सेंटर अहमदाबाद में महापंचायत सम्मेलन में गुजरात के बीस हजार से ज्यादा गांव के सांसद , विधायक ,जिला पंचायत सदस्य , नगर निगम पार्षदों , सरपंच , सहित लगभग सवा लाख से भी अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों को “मारू ग्राम , मारू गुजरात” के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के बाद वे राजभवन लौटेंगे , जहां उनकी कई राजनीतिक बैठकें होंगी। गुजरात प्रवास के दूसरे दिन यानि कल 12 मार्च को पीएम मोदी पूर्वाह्न ग्यारह बजे गांधीनगर जिले के लवादा गांव में राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मंच साझा करेंगे। इसके पीएम मोदी राजभवन में दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक राजनीतिक यात्राओं और सभाओं को लेकर चर्चा करेंगे। शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे। बताया गया है कि इस कार्यक्रम के लिये 47 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है , स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में पांच सौ से अधिक स्थानों पर पांच विभिन्न श्रेणियों में खेलों का आयोजन किया जायेगा। गुजरात सरकार के परिपत्र के मुताबिक इस खेल महाकुंभ को केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक ऐतिहासिक कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस खेल महाकुंभ कार्यक्रम समापन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →