मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी — राहुल गांधी- पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

पटना — बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने नवादा के हिसुआ , कहलगाँव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुये कहा आते हैं, कहते हैं कि किसानों के सामने , सेना के सामने , मजदूरों के सामने , छोटे व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूंँ। फिर घर जाते हैं और अंबानी-अडाणी का काम करते हैं। सिर आपके सामने झुकायेंगे लेकिन काम पूँजीपतियों का करेंगे। बिहारवासियों से झूठ मत बोलिये , इनको यह बताईये कि इनमें से कितनों को रोजगार दिया है। लेकिन इस बार बिहार में नरेंद्र मोदी को सही जवाब मिलेगा। आपसे काले धन की लड़ाई की बात बोलकर नोटबंदी की गयी , आपको लाईन में लगा दिया। लेकिन क्या अंबानी और अडानी जैसे लोगों को लाईन लगना पड़ा। राहुल कहा कि पीएम मोदी बतायें कि चीनी सैनिक भारत की सीमा से बाहर कब निकलेंगे ? उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि आखिर पीएम ने यह झूठ क्यों बोला कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसे। प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद नहीं की ,यही सच्चाई है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों पर हमला करने के लिये तीन नये कानून बनाये। बिहार में यह पहले किया था अब पूरे देश में कर रहे हैं। मंडियों और एमएसपी को खत्म किया जा रहा है। लाखों लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है। सभा में मौजूद भीड़ से राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके साथ मिलकर बिहार को बदलना चाहते हैं।राहुल गांधी ने कहा बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे हैं. लेकिन, बिहार को कौन चलायेगा ? उन्होंने कहा कि आपको फैसला लेना है. अब, बिहार में किसान, मजदूर, युवाओं, छोटे दुकानदारों और गरीबों की सरकार बनाने की बारी है। राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। नरेंद्र मोदी और नीतीश मोदी ने किसानों, युवाओं को कमजोर कर दिया , ये देश युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से कालाधन को लेकर सवाल करते हुये कहा कि गरीबों का पैसा निकाल लिया गया। देश की सीधी जनता को ठगा गया ,गरीबों के पैसे को अमीरों की जेबों में डाल दिया गया. पहली कुल्हाड़ी नोटबंदी और दूसरी कुल्हाड़ी जीएसटी की मारी।मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार सच्चाई को पहचानने जा रहे हैं , इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है। रैली को संबोधित करते हुये आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पंद्रह साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। जो रोजगार था, उसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने छीन लिया। कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास में थे, लेकिन बाहर नहीं निकले और हम-सबको सड़क पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 144 दिन बाद सीएम आवास से बाहर निकलने वाले नीतीश जी अब अपने साथ दो-दो डब्बा लेकर चलते हैं, कहीं कोरोना ना हो जाय लेकिन राज्यवालों की चिंता उन्हें नहीं है। तेजस्वी ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या 15 साल में नीतीश जी ने आपको रोजगार दिया, पलायन रोका? उन्होंने राज्य में उद्योग धंधे लगवाये ? तेजस्वी ने कहा, “नीतीश जी कहते हैं कि बिहार समंदर के किनारे नहीं है इसलिये यहां उद्योग नहीं लग सके लेकिन मैं पूछना चाहता हूंँ कि लालू जी ने रेलमंत्री रहते हुये मधेपुरा, छपरा में रेल कारखाना लगवाये या नहीं लगवाये ?”

Ravi sharma

Learn More →