मोदी कैबिनेट का हुआ विस्तार-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज बड़े पैमाने पर विस्तार और फेरबदल देखने को मिला। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह पहला बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार है, जिसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलायी गई जबकि इससे पहले एक दर्जन मौजूदा मंत्री इस्तीफा भी दे चुके हैं।मंंत्रिमंडल विस्तार से पहले नये नेतिओं को जगह देने के लिये जिन 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया , उनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन , शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक , श्रममंत्री संतोष गंगवार , रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा , पशुपालन मंत्री प्रताप सारंगी , महिला एवं बालविकास मंत्री देबाश्री चौधरी , शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया शामिल हैं। इन सभी मंत्रियों के इस्तीफे महामहिम राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंजूर कर लिये थे। शपथ लेने वाले सभी सांसदों के संसद भवन पहुंचने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया इसके बाद सभी वहां से शपथ लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। मोदी कैबिनेट में कई युवा चेहरों, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों को जगह मिली है वहीं कई अहम चेहरे कैबिनेट से बाहर भी हुये हैं। कई मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है तो कई नये चेहरों को भी शामिल किया गया है। आठ साल में इस बार सबसे अधिक महिला मंत्री बने हैं। शपथग्रहण समारोह महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ जिसमें 15 कैबिनेट मंत्री और 28 राज्यमंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी , अमित शाह , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्रियों में नारायण राणे ,सर्बानंद सोनोवाल , वीरेंद्र कुमार , ज्योतिरादित्य सिंधिया ,आर०सी०पी सिंह , अश्विनी वैष्णव , पशुपति कुमार पारस , किरण रिजिजू , राजकुमार सिंह , हरदीप सिंह पुरी , मनसुख मंडाविया , भूपेंद्र यादव , पुरुषोत्तम रूपाला ,जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर शामिल है। वहीं राज्यमंत्रियों में पंकज चौधरी , अनुप्रिया पटेल , सत्यपाल सिंह बघेल , राजीव चंद्रशेखर , शोभा करंदलाजे , भानुप्रताप सिंह वर्मा , दर्शना विक्रम जरदोश , मीनाक्षी लेखी , अन्नपूर्णा देवी , ए नारायण स्वामी , कौशल किशोर , अजय भट्ट , बीएल वर्मा , अजय कुमार , देवसिंह चौहान , भगवंत खुबा , कपिल मोरेश्वर पाटिल , प्रतिमा भौमिक , डॉ. सुभाष सरकार , भगवत कृष्ण राव कराड , राजकुमार रंजन सिंह​​​​​ , डॉ. भारती प्रवीण पवार , विश्वेश्वर टुडू , शांतनु ठाकुर , महेंद्र भाई मुंजापारा , जॉन बार्ला , एल मुरुगन और निशीथ प्रामाणिक शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →