मोदी का दूसरी बार वाराणसी दौरा आज,देशव्यापी सदस्यता अभियान की..

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिये अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। मोदी वहाँ स्थित हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही वहाँ पौधारोपण अभियान ”आनंद कानन” भी शुरू करेंगे। वे वाराणसी में बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे और सदस्यता अभियान की शुरुआत भी करेंगे। यह लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने , धन्यवाद करने के लिये 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे के साथ वाराणसी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →