मुफ्त बूस्टर डोज का तोहफा पंद्रह जुलाई से

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – वैश्विक कोरोना महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुये आम जनता को मुफ्त बूस्टर डोज का बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है , जिसके तहत 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर मुफ्त में कोरोना की प्रिकॉशन जो ( बूस्टर डोज) लगायी जायेगी। सरकार ने ये फैसला अपनी कैबिनेट की बैठक में लिया है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस साल में भारत के आजाद हुये 75 साल पूरे हो रहे हैं , ऐसे में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हम अपने नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज की खुराक मुफ्त में लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये डोज 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा और यह अभियान अगले 75 दिनों तक चलेगा। इस दौरान आप भी अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इसको लेकर सभी संबंधित राज्यों और टीकाकरण केंद्रों को समुचित दिशा निर्देश भेज दिया गया है। सरकार को उम्‍मीद है कि उसके इस फैसले देश में कोविड बूस्‍टर डोज लगवाने वालों की संख्‍या बढ़ेगी।

Ravi sharma

Learn More →