मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चर्चित फ्लिपकार्ट लूट कांड के आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार-

मुजफ्फरपुर-जिले मे बढ़ रही लगातार अपराध की घटनाओं और जिला प्रशासन की हो रही किरकिरी के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.


फ्लिपकार्ट लूटकांड मामले के आरोपित गिरफ्तार
——————————————————-

जिले के चर्चित फ्लिपकार्ट लूटकांड मामले के आरोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने सुत्रो सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराध मनीष कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मनियारी थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की से केरमा जाने वाली सड़क में पंचायत भवन जमहरुआ के पास सड़क पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है.
प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मनियारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया.छापेमारी में मनीष कुमार,नागमणि और विनोद कुमार को एक देसी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और तीन कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए अपराधीयों मे मनीष कुमार पर पूर्व से मनियारी थाना कांड संख्या 69/19,मनीष कुमार व नागमणि पर अहियापुर थाना कांड संख्या 590/19 (फ्लिपकार्ट लूटकांड) दर्ज है जिसमे ये सब फरार चल रहे थे.
मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि तीन हथियार बंद अपराधियो की गिरफ्तारी हुई है.इनकी गिरफ्तारी से शहर के कई आपराधिक घटनाओं का उद्द्भेदन हुआ है.मुख्य रूप से ये अहियापुर थाना क्षेत्र के फ्लिपकार्ट लूटकांड के आरोपी है.लूटकांड के मुकदमें को स्पीडी ट्रायल के तहत चलाया जाएगा ताकि अपराधियो को जल्दी सज़ा मिल सके.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी

Ravi sharma

Learn More →