मुख्यमंत्री ने ली विभागों की समीक्षा बैठक,अफसरों को मानसून पूर्व तैयारियों के दिये निर्देश-छग-..

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – कई राज्यों में चुनाव प्रचार करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ पहुँचते ही आज मुख्यमंत्री निवास में किसानों के लिये खाद, बीज की उपलब्धता, खाद की कीमतों में वृद्धि, नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी सहित मनरेगा, शहरी आबादी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमो की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुये विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस बात का निर्देश अफसरों को दिया कि 2020 तक सभी नगरीय निकाय टैंकर फ़्री करे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बरसात के पानी के संरक्षण और तालाबों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। वहीं मानसून पूर्व तैयारियों के भी मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिये। उन्होंने जलभराव की स्थिति ना आये इसलिये बरसात के पूर्व शहरों में नाला और नालियों की सफ़ाई करने के भी अफसरों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के रायपुर मुख्यमंत्री निवास मे यह समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

Ravi sharma

Learn More →