मुख्यमंत्री ने किया शंकर नगर रेल्वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर —  रायपुर के शंकर नगर से वी.आई.पी. कॉलोनी मार्ग के रायपुर-विशाखापटनम् रेलवे लाईन पर लगभग 68 करोड़ रूपये की लागत बने रेल ओवर ब्रिज का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि लगभग दस वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस रेल ओवर ब्रिज के निर्माण होने से शहर के लगभग दो लाख लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पानी निकासी के लिये पक्की नाली निर्माण कराये जाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुरानी छोटी रेलवे लाईन के स्थान पर निर्मित एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण भी एक माह के भीतर किया जायेगा।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, सांसद श्री दीपक बैज, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय और नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →