मुख्यमंत्री ने किया बाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण,पटना-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना — आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पाटलिपुत्र पार्क पटना में स्थापित आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर हुये इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान , डिप्टी सीएम सुशील मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव सहित कई विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पटना में उनकी प्रतिमा के अनावरण को भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को तोहफा करार देते हुये इसे बाजपेयी जी को दी जानेवाली सच्ची श्रद्धांजलि कहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाजपेयी के निधन के समय ही कहा था कि उनकी पटना में आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी। वहीं भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा भी कंकड़बाग पार्क पटना में लगेगी। जिसका अनावरण 28 दिसंबर को होगा।अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के उद्घाटन करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोलंबर के बगल में निर्मित पाटलिपुत्र पार्क का भी उद्घाटन किया। इस पार्क के बन जाने से पाटलिपुत्र के लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी।इससे पहले प्रात: 10:00 बजे मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Ravi sharma

Learn More →