मानसून सत्र से पहले केन्द्रीय कैबिनेट बैठक आयोजित -नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली — संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इससे पहले सात जुलाई को कैबिनेट फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक की थी। केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में लिये गये अहम फैसलों की जानकारी देते हुये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन , भारत के शिपिंग इंडस्ट्रीज को मजबूती देने और जहाजों के रजिस्ट्रेशन प्रोत्साहन समेत कैबिनेट ने कई फैसले लिये हैं। इसके अलावा कैबिनेट ने कपड़ों के एक्‍सपोर्ट पर राज्‍य और केंद्रीय टैक्‍स और लेवी के रियायत को 31 मार्च, 2024 तक जारी रखने का फैसला किया है। साथ ही एनईआईएफएम ( नार्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट आफ फाक मेडिसिन) का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है , जिसके बाद इसका नाम (नार्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदा एंड फाक मेडिसिन रिसर्च) होगा। कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिये भी अहम निर्णय लिया और इनके डियरनेस अलाउएंस को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है इससे पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है , इसमें कुल 4607 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। राष्ट्रीय आयुष मिशन 2025-26 तक जारी रहेगा , नागरिकों को इससे कई लाभ मिलेंगे। इसके तहत आयुष कॉलेजों के अलावा आयुष अस्पताल बनाये जायेंगे और पहले से मौजूद अस्पतालों को अपग्रेड किया जायेगा। ग्रामीण भारत , देश के किसान , पशुपालन व डेयरी से जुड़ी योजना को लेकर आज की कैबिनेट बैठक में लिये गये अहम फैसले की जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि अब पशुओं के लिये भी एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →