मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज ली विधायक पद की शपथ-भोपाल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस दौरान कमलनाथ कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद थे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू के खिलाफ सौंसर सीट से विधानसभा का उप-चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त वो विधानसभा के सदस्य नहीं थे। नियमों के तहत 06 माह के अंदर विधायक का शपथ लेना अनिवार्य होता है । इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, “आज मैंने विधानसभा के सदस्य के रूप में पहली बार शपथ ली है। हमारी पहली प्राथमिकता है, कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ प्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाना । किसानों के सम्मान को बढ़ाना, उन्हें उनकी उपज का सही दाम दिलाना, उन्हें आत्मनिर्भर व कर्ज मुक्त बनाना, हमारा पहला लक्ष्य।दूसरा हमारा प्रमुख लक्ष्य है, नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना। नौजवानों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो।”

Ravi sharma

Learn More →