भुमि विहीन केंद्रीय विद्यालय जर्जर हालत में,अंतिम सांसें गिन रहा है जिला का गौरव,उत्कृष्ट शिक्षा का परिचायक केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर

हाजीपुर–जिला का गौरव उत्कृष्ट शिक्षा का परिचायक भूमि-भवन विहीन केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर को अविलंब जमीन आवंटित करें जिला प्रशासन,बनाए रामपुर रत्नाकर में विद्यालय-निराला

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के जर्जर टिन सेड में पिछले 20 वर्षों से संचालित है केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अब बंद हो रहे है नामांकन, साल के 4 महीने जलजमाव और गंदे पानी से घिरे कक्षा में पढ़ने को विवश है छात्र-छात्राएं,अंतिम सांसे ले रही है उत्कृष्ट शिक्षा का मंदिर

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लगभग 650 छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने वाला इस केंद्रीय विद्यालय को भूमि दिलाने हेतु वर्षों से मांग कर रहा हैं विद्यालय प्रबंधन,अभिभावक, छात्र छात्राएं एवं प्रबुद्ध जन

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अब तक 20 वर्षों में जमीन नहीं उपलब्ध करा सकी जिला प्रशासन

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हाजीपुर — जी हां बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है कि वैशाली जिला के जिला मुख्यालय में स्थित भुमि विहीन केंद्रीय विद्यालय अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है और खतरे में है शिक्षारत बच्चे।अपनी बदहाली पर आंसू बहाते इस केंद्रीय विद्यालय का दर्द साझा किया आज वरिष्ठ समाजसेवी सह पंसस प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने। उन्होंने बताया कि आज पुनः जिला पदाधिकारी महोदय वैशाली को अति आवश्यक मांग पत्र के रूप में अविलंब केंद्रीय विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने की मांग हमने की है साथ ही यह प्रस्ताव भी दिया है कि राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर सरसई काथा पाकर परती जहां सरकारी आईटीआई भवन का निर्माण अंतिम चरण पर है उसी के बगल में केंद्रीय विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराते हुए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुभारंभ की जाए ताकि प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती रहे नहीं तो यह भुल हम सब के लिए कलंक साबित होगा और आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।विधालय कि इस अवस्था से यहां के आम आवाम का घोर अपमान होगा। श्री निराला ने जिले के सभी विधायक,सांसद अधिकारी,पदाधिकारी, प्रभारी मंत्री सहित राज्य सरकार से मांग किया है कि अविलंब केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण कराया जाए और विधिवत नियमानुसार नामांकन पठन-पाठन संचालित कराई जाए अन्यथा मंच मोर्चा बनाकर हम सभी शिक्षा के अधिकार एवं मानवाधिकार आदि के अंतर्गत आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Ravi sharma

Learn More →