भिलाई स्टील प्लांट में हुआ हादसा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भिलाई — भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी हादसे का शिकार हो गये है। हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट के अंदर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एमएसडीएस दो में इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आने से तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गये। जिन्हें बीएसपी मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार देकर सेक्टर 09 अस्पताल रवाना किया गया। जहां बर्न यूनिट में उनका उपचार किया जा रहा है। आनन-फानन में अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।

मिली जानकरी अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आये तीनों कर्मी लगभग 50 फीसदी जल गये हैं और उनका उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। जब यह हादसा हुआ कर्मचारी अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। दूसरे माले में दो महिला और एक पुरुष कर्मचारी फंसे रह गये। दम घुटने से वे बेसुध हो गये। खबर मिलते ही दमकल जवानों ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। यह ब्लास्ट फर्नेस 7 के पीछे एमएसडीएस 2 में हुआ है।

Ravi sharma

Learn More →