भारी बारिश से आई मुसिबत ने पटना को बेटा और नेता का फर्क समझा दिया,मसिहा बने पप्पू यादव-पटना

पटना-सूबे मे बीते दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ से कई जिलो मे हालात खराब है.वही राजधानी पटना मे तो महज तीन दिन की बारिश ने नगर निगम और सरकार के पटना के स्मार्ट सिटी बनाने के सारे दावो की पोल खोल दी.राजधानी मे बारिश की पानी से बाढ़ जैसे हालात बन गए.अभी भी पटना के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में फंसे हुए है.

पटना के लोगो को इस मुसिबत मे मदद करने के लिए सबसे अधिक चर्चा में हैं “पप्पू यादव”.जाप प्रमुख पप्पू यादव इन दिनों रोजाना पटना के कई इलाकों में जाकर भारी जलजमाव से दिक्कत झेल रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और उनके बीच राहत सामाग्री का वितरण कर रहे हैं.हैरत की बात रही की मुसिबत मे फंसे लोगो को मदद करने के लिए बिहार सरकार भी तब जागी जब पप्पू यादव ने पुरे बिहार को जगा दिया.

पप्पू यादव के इस काम की जमकर सराहना हो रही है,साथ ही सूबे के अन्य हिस्सों से लोग भी उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं.जैसे T.V और अखबरो मे पप्पू यादव को जलजमाव मे फंसे लोगो की मदद करते देख समस्तीपुर की एक पांचवी क्लास की छात्रा सौम्या ने अपना गुल्लक तोड़कर पिड़ितो की मदद के लिए पप्पू यादव को 11 हजार रूपए दे दिए.तो वही नवादा जिले के सिरदला प्राथमिक विधालय मे कार्यरत एक नियोजित शिक्षक राजकुमार प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी पूरी सैलरी पप्पू यादव को दे दी.

ये तो महज कुछ नाम है.ऐसे कितने ही लोग है जो स्वेच्छा से जलजमाव पिड़ितो की मदद के लिए पप्पू यादव के हाथ मजबूत कर रहे है.सोशल मिडिया पर मसिहा,भगवान,बिहार के भावी सीएम आदी कई नामों से हर जाती-धर्म के लोग पप्पू यादव को इंगित कर रहे है.हम आपको बता दें कि बीते पांच दिनों से भारी बारिश से हुए जलजमाव के बीच पटना के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के हजारों लोग अपने घरो मे फंसे हुए है.और पप्पू यादव दिन रात लोगों की मदद के लिए पहुंच रहे है.पप्पू यादव और उनकी टीम के लोग न सिर्फ राहत सामाग्री,खाने पिने का सामान बल्कि आवश्यक आवश्यकताओं की पुर्ती के लिए पैसे भी बांट रहे हैं.

बच्चो के लिए दुध हो या मुसिबत मे भी मां दुर्गा की आस्था मे लीन लोगो के लिए फल,हर जरूरत की चीज पप्पू यादव उपलब्ध करवा रहे है.लोक लाज की वजह से परेशान लड़कियों और महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया जा रहा हैं.जलजमाव से प्रभाविक लोगों का कहना है की बेशक भारी बारिश ने परेशानी तो दि मगर मुसिबत मे काम आने वाले नेता और बेटा का फर्क बतला दिया.सोशल मिडिया पर बिहार और बिहार से बाहर के लोग भी पप्पू यादव के इस जज्बे को सलाम कर रहे है.

Ravi sharma

Learn More →